Thursday, February 12, 2015

19 वर्ष के अमन को जन्म से दिल की बीमारी है l अमन को दिल में छेद है l लगभग 12 साल पहले अमन की बीमारी का पता लगा l तब से अमन के पिताजी बच्चे लाल अमन को लेके यहाँ से वहा इलाज़ के लिए जा रहे है l पर पैसे ना होने की वजह से वो कही भी अब तक अमन का दिल का ऑपरेशन नहीं करा पाए l वो काफी समय से हार के बैठ गए थें की अब उनके बेटे का इलाज़ कही नहीं हो सकता l क्यूंकि सरकारी अस्पताल भी उनसे ऑपरेशन के बहुत पैसे मांगता था l बच्चे लाल वाराणसी के रहने वाले है और वहा रिक्शा चलाते है l उनके पास पैसे नहीं है की वो अपने बच्चे का इलाज़ एक सरकारी हॉस्पिटल में भी करा सके l फिर इन्हें वाराणसी में कोई व्यक्ति मिला जो अपने बच्चे का इलाज़ दिल्ली से EWS के तहत फ्री करा के गया था l उसने बच्चे लाल को अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के बारे में बताया l आज बच्चे लाल अपने बेटे अमन के साथ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के ऑफिस वाराणसी से दिल्ली आये l अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने इन्हें  EWS के तहत फ्री इलाज़ के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट भेजा l



No comments: